लोहरदगा में युवक का मंदिर के गुंबद पर चढ़कर हंगामा, डिमांड सुनकर हैरान रह गए लोग

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:3 Minute, 20 Second

Jharkhand news: लोहरदगा जिला के सदर और सेन्हा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती शहरी क्षेत्र के रियाडा के पास एक युवक द्वारा हनुमान मंदिर के गुंबद पर चढ़कर हंगामा किया गया। उसने हथौड़ा लेकर गुंबद को तोड़ डाला, झंडा को भी तोड़ दिया। कई घंटे तक वह मंदिर की गुंबद पर ही बैठा रहा। जिसे देखकर स्थानीय लोगों के पसीने छूटने लगे. मामले की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी गई, खुद डीसी और एसपी को भी आना पड़ा। युवक को उतारने के लिए काफी कोशिश की गयी लेकिन उसकी डिमांड सुनकर प्रशासन ने चेहरे पर भी बल पड़ गए।

दरअसल, लोहरदगा शहरी क्षेत्र के रियाडा के पास यह हनुमान मंदिर स्थित है, यह मंदिर बहुमंजिला है. इसकी छत पर देर रात एक युवक चढ़ गया। वह अपने हाथ में हथौड़ा लिए हुए था, उसने मंदिर का गुंबद, झंडा को तोड़ डाला. लोगों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन वह और भी ऊपर की ओर चढ़ता चला गया। इस मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. सबसे पहले सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव और अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल मौके पर पहुंचे. काफी समझाने का प्रयास किया गया परंतु वो नीचे उतरने को तैयार नहीं था।

हालाकिं, मंदिर में युवक का हंगामा की सूचना पर डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी आर राम कुमार (DC Dr. Waghmare Prasad Krishna and SP R. Ram Kumar) भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी समझाने की कोशिश की, पर वो नीचे उतरने को तैयार नहीं हो रहा था। उस व्यक्ति की डिमांड पूछी गई तो उसे सुनकर सभी के पसीने छूटने लगे। उसने कहा कि गांव में सभी लोगों का पक्का मकान होना चाहिए, उसे 2 हेलीकॉप्टर यहां पर चाहिए, साथ ही पूरी सड़क क्लियर होनी चाहिए। इसके अलावा भी कई डिमांड उसने बताए, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद काफी मुश्किल से युवक को नीचे उतारा गया. जिसके बाद उसे सेन्हा थाना पुलिस अपने साथ लेकर चली गई, जहां पर युवक का इलाज कराया गया। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वह युवक कहीं मानसिक रूप से बीमार तो नहीं था। वह युवक पहाड़ी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। साथ ही युवक आदिवासी समाज से ताल्लुक रखता है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. इस दौरान हजारों की भीड़ जमा हो गई थी. लोग युवक की हरकत देखकर हैरान हो गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment