Ranchi: झारखंड सरकार ने मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब झारखंड के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों एवं डीम्ड मेडिकल कॉलेज में 50% सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के अनुरूप फीस निर्धारण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इससे झारखंड के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी दूर होगी. अन्य छात्रों के अलावा यूक्रेन (Ukraine) से वापस आये छात्रों को भी लाभ मिलेगा. इस संदर्भ में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की अनुशंसा के आधार पर राज्य में भी ये व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया है.
अब झारखंड के निजी मेडिकल कॉलेजों एवं डीम्ड मेडिकल कॉलेज में 50% सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के अनुरूप फीस निर्धारण की जाएगी, इससे झारखंड के मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के अभाव की कमी दूर होगी और अन्य छात्रों के अलावा युक्रेन से वापस आए छात्रों को भी लाभ मिलेगा।
— Banna Gupta (@BannaGupta76) September 15, 2022
Average Rating