गुमला में शिक्षक ने कमरे में बंद कर 13 छात्रों को जमकर पीटा, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

Crime In Jharkhand
0 0
Read Time:3 Minute, 38 Second

Crime In Jharkhand: गुमला जिले चैनपुर प्रखंड मुख्यालय से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां, संत माइकल इंग्लिश मीडियम स्कूल (St. Michael’s English Medium School) में शिक्षक द्वारा छात्रों की बेरहमी से पिटाई की गई है. ऐसी घटना जिले में पहली बार सामने आई है. इस स्कूल के 13 छात्रों की पिटाई की गई है. इतनी पिटाई की खून निकल आया है.

जानकारी के लिए आपको बता दे की छात्रों की इस तरह से पिटाई का मामला सामने आने के बाद अभिभावकों में आक्रोश है. अभिभावकों ने चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी से इसकी शिकायत की है. इतना ही नहीं चैनपुर थाने में लिखित आवेदन भी दिया है. शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पिटाई से जख्मी छात्र कमर राजा खान ने बताया कि शिक्षक विकास उर्फ श्रील कुजूर छात्रों को डांस करने के लिए कह रहे थे. डांस करने से इन्कार करने पर दरवाजा बंद कर बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई डंडे से की गई। शिकायत करने स्कूल के प्राचार्य हेंड्री कुल्लू ने शिक्षक से कहा कि और मारो, हमारा राज चलता है.

कमर राजा खान, शाश्वत कुजूर, सुमित कुमार जायसवाल समेत 13 छात्रों के साथ शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले अन्य छात्र डरे हुए हैं. अपने अभिभावकों से स्कूल में नहीं पढ़ने की बात कह रहे हैं। इस मामले में घायल एक छात्र के पिता विजय जयसवाल का कहना है कि हम बच्चों को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते हैं, ना कि जानवर की तरह मार खाने के लिए. ये लोग शिक्षक नहीं जालिम हैं. इतने छोटे बच्चों को इतनी बुरी तरह से पीटना शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपित शिक्षक नशे में धुत रहता है. पिटाई से छात्र बुखार से ग्रसित हो गए हैं.

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के 13 छात्रों की पिटाई की गई है. इस मामले में एक जांच टीम का गठन किया जाएगा। जांच टीम की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह घटना दुखद है। शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के 13 छात्रों के साथ शिक्षक ने पिटाई की है. आवेदन प्राप्त हुआ है। इस मामले में चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बच्चे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं। बच्चों के साथ मारपीट करना गलत है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment