Crime In MP: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल हाला देने वाला मामला सामबे आया है। यहां एक ट्यूशन टीचर ने 5 साल की बच्ची को इस कदर पीटा की उसका हाथ ही टूट गया। पुलिस ने गुरुवार को मामले की जानकारी दी है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 22 साल के टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
हबीबगंज पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मनीष राज सिंह भदौरिया (Inspector Manish Raj Singh Bhadauria) ने बताया कि आरोपी प्रयाग विश्वकर्मा (Teacher Prayag Vishwakarma) इसलिए नाराज हो गया था क्योंकि बच्ची Parrot की स्पेलिंग नहीं बता पा रही थी। इसीलिए उसने गुस्से में बच्ची का हाथ इतनी बुरी तरह मरोड़ दिया जिससे वह टूट गया।
दरअसल, बच्चों के खिलाफ अपराध से जुड़े एनजीओ चाइल्डलाइन की निदेशक अर्चना सहाय ने बताया कि घटना के बाद से बच्ची के दाएं हाथ में गंभीर फ्रैक्टर हुआ है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह संभवत: गुरुवार को डिस्चार्ज हो जाएगी। इंस्पेक्टर भदौरिया ने कहा कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत बच्ची पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा, “पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद हमने उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया है।”
वहीं, पुलिस ने कहा कि लड़की के माता-पिता ने हबीबगंज में अपने घर के पास रहने वाले ट्यूटर को बेटी के लिए एक स्कूल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए रखा था। उन्होंने बताया कि बच्ची पढ़ने के लिए शिक्षक के घर जाती थी।
Average Rating