Jharkhand Crime News: झारखंड के गुमला जिले से एक हत्या का मामला सामने आया है. यहां बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित चोरकाखाड़ भगतटोली में लालमोहन नगेसिया ने अपने चचेरे भाई नंदेश्वर नगेसिया को टांगी से काटकर हत्या कर दिया. हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के लिए आपको बता दे कि पूर्व में लालमोहन एवं नंदेश्वर के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. कुछ दिनों से महुआ पेड़ को लेकर भी दोनों में अनबन था. तभी लालमोहन ने नंदेश्वर की हत्या करने की योजना बनाकर सोमवार की रात को शराब पीने के लिए अपने घर बुलाया. लालमोहन के घर दोनों भाई आंगन में बैठे कर एक साथ शराब पी रहे थे. तभी रात के लगभग 9:30 बजे लालमोहन ने अचानक टांगी से नंदेश्वर के सिर पर वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
इधर घटना की सूचना मिलने पर गुरदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां आरोपी लालमोहन को ग्रामीणों ने दबोच कर रखा हुआ था. उन्होंने आरोपी लालमोहन को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में गुरदरी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है.
Average Rating