Islamabad: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने आज रात पाकिस्तान के लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान इमरान खान ने कहा कि नवाज शरीफ काठमांडू में मोदी से मिला था. जनरल राहिल शरीफ को मोदी ने आतंकी कहा था. फिर मोदी यहां शरीफ के यहां शादी में आता है. जरदारी ड्रोन अटैक का समर्थन करता था. वहीं, इमरान ने संबोधन के दौरान कहा कि कश्मीर से 370 हटने के पहले उन्होंने कभी भारत के खिलाफ बात नहीं की. इमरान ने कहा कि जो भी परिणाम हो, वो वोटिंग देखेंगे, वे आखिरी गेंद तक मुकाबला करेंगे.
इमरान खान ने अपने संबोधन कहा कि 8 मार्च को हमें एक मैसेज आता है. (अमेरिका का नाम लिया और फिर गोल कर दिया) किसी आजाद मुल्क के लिए ये सही नहीं है. ये प्राइम मिनिस्टर के खिलाफ है. इसमें लिखा है कि अगर इमरान चला जाता है तो हम पाकिस्तान को माफ कर देंगे.लेकिन अगर ये अविश्वास प्रस्ताव नाकाम हो जाता है हम पाकिस्तान को देख लेंगे. ये ऑफिशियल लेटर है. इसके नोट्स लिए गए. वहीं, इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान मुझसे सिर्फ 5 साल बड़ा है. हम यहां की पहली जनरेशन हैं.
Average Rating