रांची : मौसम विभाग ने दक्षिण भारत मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की पूर्वकथन की है. दक्षिण और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में विगत 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तमिलनाडु के आंतरिक और इससे सटे केरल के ऊपर निचले क्षोभमंडल स्तर पर बना हुआ है. यह चक्रवाती परिसंचरण से तमिलनाडु और केरल में वर्षा होने की चिंता है. निचले स्तर के पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के प्रभाव में गुजरात, महाराष्ट्रऔर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है.
वहीं मौसम विभाग ने अनुसार, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण, गुजरात, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में 27 नवंबर तक कई हिस्सों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जाहिर की है. 27 और 28 नवंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक, आगामी 2 से 3 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है.
वहीं, पश्चिमी भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश के बाहरी हिस्सों में रविवार को सर्दियों की पहली बारिश हुई, जबकि गुजरात से सटे गुजरात में बेमौसम बारिश हुई, गांधीनगर, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, अमरेली और राजकोट सहित अलग-अलग क्षेत्रों में ओलावृष्टि और छिटपुट बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी अरब सागर और इससे सटे सौराष्ट्र और कच्छ से लेकर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान तक उपरोक्त चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
Average Rating