जामताड़ा: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी और सरकार के नुमाइंदों के घोटाले में संलिप्तता के आरोपों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने जामताड़ा स्थित आवास पर रविवार को एक प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा वाले तिकड़मबाजों के हेडमास्टर हैं. झारखंड की सत्ता पर 18 साल तक भाजपा ने राज किया. इस दौरान इस पार्टी ने पूरे प्रदेश के संसाधनों को लूटखसोट कर खोखला बनाने का काम किया है. आखिर इन 18 सालों का हिसाब कौन देगा. इस राज्य में यदि कोई सबसे बड़ा घोटालाबाज है तो वह हैं भाजपा के सीएम रहे रघुवर दास.
विधायक इरफान अंसारी ने इस दौरान BJP के दो पूर्व मुख्य मंत्रियों रघुवर दास और बाबूलाल मरांडी पर अपना निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 18 साल के दौरान भाजपा ने इस प्रदेश पर राज किया. इस दौरान टीम भाजपा ने मिलकर पूरे प्रदेश को लूटने का काम किया. वहीं, कांग्रेस विधायक इतने पर नहीं चूके. उन्होंने रघुवर दास के मुख्यमंत्री काल को भ्रष्टाचार का काला अध्याय बताया. बोले, उनसे उनकी डिग्री पूछी जाती है. वे यूक्रेन से MBBS की डिग्री लेकर आए हैं. जो भी चाहते हैं, जिससे भी चाहते हैं उनकी डिग्री जांच करवा ली जाए. लेकिन रघुवर दास अपने बेटे की डिग्री सार्वजनिक करें और बताएं कि उनके बेटे को टाटा कंपनी ने किस डिग्री के आधार पर टाटा जैसी बड़ी कंपनी में बड़े ओहदे पर बिठा दिया.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने आगे कहा कि आज मै रांची जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से मुलाकात करेंगे और उससे कहेंगे कि घोटालेबाजे रघुवर दास के खिलाफ एक्शन लें. रघुवर दास को सीधे छत्तीसगढ़ भेजें. जब तक यह शख्स झारखंड की धरती पर रहेंगे पूरे प्रदेश में अशांति का माहौल बना रहेगा.
विधायक इरफान अंसारी ने इस बीच बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शख्स सेकुलर होने के नाम पर विधायक बने आज वे BJP का गुणगान करने में जुटे हैं. क्या प्रदेश की जनता को पता नहीं है कि बाबूलाल ने पैसे लेकर अपने 5 विधायकों को भाजपा में शामिल करवाया था. BJP के सभी नेता प्रदेश को लूटने खसोटने में बराबर के भागीदार हैं.
Average Rating