Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की अगुआई वाली झारखंड सरकार ने प्रदेश में गुड सेमेरिटन (नेक नागरिक) योजना के तहत उन लोगों को पुरस्कार देने की योजना को धरातल पर उतारने के लिए एसओपी को स्वीकृति प्रदान कर दी है. नेक नागरिक वो लोग होंगे जो किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बिना किसी विशेष संबंध और वित्तीय लाभ अथवा पुरस्कार की उम्मीद किए बगैर अस्पताल पहुंचाता है.
दरअसल, दुर्घटना होने के 1 घंटे के अंदर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने पर उनके बचने की संभावना प्रबल हो जाती है। ऐसे मरीजों को अस्पताल पहुंचानेवाले एक व्यक्ति को 2 हजार रुपये, 2 व्यक्ति होने पर 2-2 हजार रुपये और 2 लोग से अधिक होने पर सामूहिक रूप से 5 हजार रुपये मुहैया कराए जाएंगे. यह राशि प्रदान करने के लिए सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को 25 हजार रुपये प्रति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हिसाब से दिए जाएंगे. यह राशि डीटीओ बिना देर किए संबंधित स्वास्थ्य केंद्र को मुहैया कराएंगे.
वहीं, नेक नागरिकों को किसी मामले में गवाही के लिए बुलाने की स्थिति में उन्हें हर बार आने पर 1 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गुड सेमेरिटन (Good samaritan) से संबंधित प्रतिवेदन हर महीने की 5 तारीख को उपलब्घ कराया जाएगा। इसके बाद हर महीने 7 तारीख को सभी डीटीओ अपने क्षेत्र की रिपोर्ट तैयार कर सड़क सुरक्षा विभाग को भेजेंगे.
Average Rating