Maharashtra Political Crisis: मेरा एक भी विधायक कह दे तो मैं CM और पार्टी अध्यक्ष समेत सभी पद छोड़ने को तैयार : CM उद्धव ठाकरे

jharkhandtimes

If even one of my MLAs tells me, I am ready to leave all the posts including CM and party president: CM Uddhav Thackeray
0 0
Read Time:3 Minute, 53 Second

Mumbai: महाराष्ट्र में जारी राजनितिक संकट लगातार गहराता जा रहा है. शिवसेना के अंदर उठी घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के सभी बागी विधायक सूरत से गुवाहाटी शिफ्ट हो गये. एकनाथ शिंदे ने जैसे ही शिवसेना और सरकार पर दावा ठोका, उसके एक घंटे बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने फेसबुक लाइव पर महाराष्ट्र की जनता से बातचीत की. उद्धव ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से कोई मोह नहीं है. वे सीएम और पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को तैयार है पर शिंदे उनके सामने आएं और यह बात कहें.

CM उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मैं इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हूं, मेरी कोई मजबूरी नहीं है , मैं किसी पर निर्भर नहीं हूं. BJP मुझे लगातार बुरा भला कह रही है. CM कहने के लायक नहीं कह रही है. कांग्रेस और राष्ट्रवादी कहती है तो मैं इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हूं. CM ने अपने संबोधन में इस बात पर भी जोर दिया कि अगर वे इस्तीफा दे भी देते हैं, वे अपनी जगह किसी शिवसैनिक को बतौर CM देखना चाहते हैं. उनका कहना है कि मेरी जगह कोई शिवसेना का CM बनेगा तो मुझे ख़ुशी होगी. जो नाराज विधायक हैं वो आएं और बात करें. मैं CM पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. यह मेरा नाटक नहीं है….मैं आपके साथ आने तैयार हूं. संख्या किसके पास कितनी है इससे मुझे मतलब नहीं. जिसके पास संख्या होती है वो जीतता है.

संबोधन के बीच उद्धव ठाकरे ने इशारों में एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कुल्हाड़ी और पेड़ की कहानी का जिक्र करते हुए बागी विधायक पर तंज कसा. उनकी ओर से ये भी कहा गया कि वे तो कभी CM नहीं बनना चाहते थे. उनके पास ऐसा कोई अनुभव नहीं था. लेकिन शरद पवार, सोनिया गांधी जैसे बड़े नेताओं ने उन पर भरोसा जताया था. इस बारे में वे बताते हैं कि शरद पवार ने कहा कि तुम्हारे कन्धों पर जिम्मेदारी देनी है. उन्होंने CM बनने की बात कही. सोनिया गांधी ने भी हम पर भरोसा जताया. इस बीच उद्धव ने साफ कर दिया कि आज भी शिवसेना हिंदुत्व पर कोई समझौता नहीं करती है. ये भी कहा गया कि वर्तमान शिवसेना भी बालासाहेब वाली ही है, उन्हीं के विचारों से प्रेरित होकर चलती है. वैसे ये भी जानकारी सामने आई है कि CM उद्धव ठाकरे ने आज बुधवार को एनकाथ शिंदे से कैबिनेट बैठक से पहले बात की थी. तब उन्होंने इस्तीफा देने की पेशकश तक कर दी थी.

वहीं, गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 46 विधायक हैं। वहीं उद्धव ठाकरे की तरफ से शिवसेना नेता संजय राउत ने भी शाम तक बड़ा उलटफेर होने की संभावना जताई है. एक तरह से उन्होंने सत्ता जाने के संकेत दे दिए हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment