Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने दिल्ली में एक निजी चैनल से बात करते हुए ED पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझ तक ED पहुंची तो उसे भारी मुसीबत झेलनी होगी. उनको पता नहीं है कि उन्हें कितनी मुसीबत झेलनी पड़ेगी. ED जिस तरह से आना चाहे, आये मैं खड़ा हूं. मैं कहीं भाग नहीं रहा यहीं हूं. सारे सवाल का जवाब यहीं दिया जायेगा. हासिये पर गये लोग उत्पात मचा रहे हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि एक घोटाला पकड़ने के लिए जांच एजेंसी 100 करोड़ रुपये खर्च कर देती है. लेकिन जांच को अंतिम मुकाम तक नहीं पहुंचा पाती. CM सोरेन ने कहा कि ED को बताना होगा कि घोटाला के वक्त किसकी सरकार थी. मामला 2008 का है, उस समय मैं सियासत में आया भी नहीं था.
CM ने कहा कि ED के छापेमारी के बाद से ही विरोधी लोग रोज उछल-कूद रहे रहे हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह सारे सवालों का जवाब देने को तैयार हैं चाहे वो राजनीतिक तरीके से हो या कानूनी तरीके से हो. कहा कि ED भ्रष्टाचार मामले की जांच करे उन्हें कोई ऐतराज नहीं है. उन्होंने ED छापेमारी में संदेह जताया है.
Average Rating