चाईबासा में एक बार फिर हुआ IED ब्लास्ट, 3 जवान जख्मी

jharkhandtimes

Jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के चाईबासा में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया है। इसमें सीआरपीएफ के 3 जवान जख्मी हो गए हैं। ये मामला गुरुवार को जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाका टोटो पाना क्षेत्र में हुई है। जख्मी हुए सभी जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिका में भर्ती कराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सभी जख्मी जवान CRPF 60 बटालियन के है।

दरअसल, घायल जवानों के नाम राकेश पाठक, बीढ़ी अनन एवं पंकज यादव है। मामला के संबंध में पार्प्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों द्वारा अभी शीर्ष नक्सलियों की तलाश में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है इसी सिलसिले में सुरक्षा बल के जवान गुरुवार को सुबह 11 बजे टोटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला सरजामपुर जंगल की ओर निकले इस दौरान 3 जवान IED की चपेट में आ गये जिससे ये गंभीर रूप से घायल हो गये।

हालाकिं, कोल्हान क्षेत्र के टोटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र में एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, मोकू अनमोल दा, राजेश मुंडा समेत कई बड़े नक्सलियों के होने की खबर मिली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए ही सुरक्षा बलों द्वारा हाल के दिनों में लगातार सर्व अभियान चलाया जा रहा है। इस इलाके में नक्सलियों का सुरक्षाबलों को टारगेट करना कोई नयी बात नहीं है. हाल के दिनों कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली है।

वहीं, इन सबके बावजूद नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों का अभियान और तेज हो गया है, कोल्हान क्षेत्र के जंगलों में कोबरा, जगुआर, सीआरपीएफ, जिला पुलिस समेत अन्य सुरक्षा बलों की ओर से पूरे क्षेत्र की पेराबंदी करने का कोशिश किया जा रहा है। हालाकिं, कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों और नवतियों के बीच मुठभेड भी हुई थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment