New Delhi :पाकिस्तान में गलती से जा गिरी भारत की ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) को लेकर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के तीन अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. सरकार की तरफ से मंगलवार को यह जानकारी दी गई.
वहीं, एक अफसर ने बताया, “कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (court of inquiry) ने पाया कि दुर्घटनावश ब्रह्मोस मिसाइल दागे जाने की घटना में तीन अधिकारियों ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन नहीं किया. 9 मार्च को ब्रह्मोस फायर किया गया था और मिसाइल पाकिस्तान में गिरी थी.” वायुसेना ने एक बयान में कहा, ब्रह्मोस मिसाइल गलती से 9 मार्च 2022 को दागी गई थी. इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय करने सहित मामले की तफ्तीश के लिए गठित कोर्ट ऑफ इनक्वायरी ने पाया कि मानक संचालन प्रक्रिया (SOP)का पालन नहीं करते हुए तीन अधिकारी इस एक्सीडेंटल फायरिंग में शामिल थे.
इसमें कहा गया है, इन तीन अधिकारियों को मुख्य रूप से घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया. केंद्र सरकार () ने तत्काल प्रभाव से इनकी सेवाएं समाप्त कर दी है. 23 अगस्त 2022 को अधिकारियों को बर्खास्तगी के आदेश दिए गए हैं. “रक्षा मंत्रालय ने इस घटना को बेहद खेदजनक बताते हुए इसके लिए तकनीकी खराबी को दोषी ठहराया था. आप को बता दें कि 9 मार्च को भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल (बिना हथियारों से लैस) लाहौर से करीब 275 किलोमीटर दूर पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी थी. इससे एक कोल्ड स्टोरेज को नुकसान पहुंचा था. हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. तब भारत सरकार ने उस पूरी घटना पर खेद व्यक्त किया था और जांच करने की बात की थी.
Average Rating