पतरातू में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को 1-2 हफ्ते के भीतर कैबिनेट से पास कराऊंगी, अंबा प्रसाद

jharkhandtimes

पतरातू
0 0
Read Time:4 Minute, 34 Second

पतरातू:- बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba Prasad) के द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कराने को लेकर आवाज उठाने एवं समय-समय पर केंद्र से लेकर राज्य स्तरीय एवं रेलवे के अधिकारियों से मुलाकात करना, अनेकों बार पत्राचार करने के पश्चात पतरातू रेलवे स्टेशन के समीप ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति हेतु वर्तमान स्थिति अंतिम प्रक्रिया में चल रही है |

इस संबंध में विधायक अंबा प्रसाद ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने के कारण स्थानीय जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा सड़क जाम एवं अप्रिय घटना होने की सदैव संभावना बनी रहती है एवं इस संबंध में व्यापक जनहित में पतरातू रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ओवरब्रिज यथाशीघ्र निर्माण कराने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा था, मैंने इस संबंध में कई बार विधानसभा में मामला उठाया, पूर्व भी केंद्र से लेकर राज्य स्तरीय एवं रेलवे के अधिकारियों से भी वार्तालाप की, कई बार पत्राचार किए निवेदन समिति, सरकारी आश्वासन समिति की बैठकों में भी मामला को जोर-शोर से उठाया | मेरे द्वारा विधानसभा में मामला उठाए जाने के पश्चात माननीय मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने बताया था कि रेलवे ने ओवरब्रिज निर्माण की सहमति प्रदान कर दी है| विधायक द्वारा विधानसभा में मामला उठाया जाने के पश्चात रेलवे के द्वारा जनरल अरेंजमेंट ड्रॉइंग के अभाव के कारण उक्त प्रस्ताव की स्वीकृति हासिल नहीं हो पा रही थी. अंबा प्रसाद के प्रश्न के आलोक में तुरंत कार्रवाई करते हुए जनरल अरेंजमेंट ड्रॉइंग बनाया गया और उसे संबंधित विभाग को भेज दिया गया है लेकिन केंद्र एवं रेलवे की अधिकारियों के उदासीनता के कारण प्रस्ताव की स्वीकृति हासिल के संबंध में किसी भी तरह का जवाब राज्य सरकार को नहीं मिली है जबकि इस संबंध में मुख्य अभियंता केंद्रीय निरूपण संगठन पथ निर्माण विभाग झारखंड रांची ने उप मुख्य अभियंता निर्माण पूर्व मध्य रेलवे को जनरल अरेंजमेंट ड्रॉइंग को अनुमोदित कर अग्रसर कार्रवाई हेतु भेज जा चुका है .
वहीं, विधायक ने पतरातू वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि 1 से 2 सप्ताह के भीतर पतरातू ओवर ब्रिज निर्माण को राज्य सरकार के कैबिनेट से पास कराऊंगी. जबकि रेलवे के द्वारा जनरल अरेंजमेंट ड्रॉइंग भेज दिए जाने के बावजूद सकारात्मक पहल नहीं होने को लेकर विधायक ने कहा कि मैं बहुत जल्द रेलवे के अधिकारियों से मिलने धनबाद, हाजीपुर समेत जहां भी जाना होगा वहां तक जाऊंगी. अंबा प्रसाद ने बताया कि मैं रेलवे के अधिकारियों से लगातार इस विषय पर संपर्क मे हूं और हर हाल पतरातू रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को हरी झंडी दिलवाने का काम करूंगी और वह दिन अब दूर नहीं जब पतरातु वासियों को रेलवे ओवरब्रिज ना रहने के कारण जाम की समस्या झेलनी पड़ती थी, उससे निजात मिलने वाला है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment