Dumka: झारखंड के उपराजधानी दुमका में शिक्षा (Education), स्वास्थय (Health), रोजगार (Jobs) की स्थिति खराब हो पर यहां के जो नेता हैं उनकी जिंदगी ठाठ से चल रही है. वह अपने अंडर गारमेंट्स (Under Garments) भी दिल्ली (Delhi) जाकर खरीदते हैं. यह हम नहीं कह रहे बल्कि दुमका के MLA बसंत सोरेन ने खुद जानकारी दी है. विधायक बसंत सोरेन ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के खिजुरिया गांव स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बातें कही.
दरअसल, पत्रकारों ने MLA बसंत से पूछा कि रांची की क्या स्थिति है उस पर उन्होंने बताया कि बीच में थोड़ी उथल-पुथल हुई थी लेकिन अभी शांत है. इसी में एक सवाल उनसे यह भी किया गया कि इसी राजनितिक संकट के बीच में आप भी दिल्ली चले गए थे तो उन्होंने बड़े बेबाकी से कहा कि हां मेरे अंडर गारमेंट्स कम हो गए थे उसी को खरीदने दिल्ली गया था. वहीं, दुमका के रानीश्वर प्रखंड की रहने वाली जिस आदिवासी नाबालिग लड़की की यौन शोषण कर हत्या हुई है और लाश को पेड़ से लटका दिया गया था उनके परिवार वालों से मुलाकात की. उनके साथ शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन भी मौजूद थे. मृतका के परिजनों को नौ लाख रुपये का चेक भी दिया गया. इसके पहले जिला प्रशासन ने भी एक लाख दिए थे.
Average Rating