Ranchi : पूर्व CM और BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Banulal Marandi) ने सोमवार को प्रदेश भाजपा दफ्तर में संवाददाता सम्मेलन (press conference) कर हेमंत सरकार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीते 28 महीने में हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को बदनाम कर दिया है. हाल ऐसा है कि खुद को झारखंडी बताने में शर्म आती है. उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब बिहार के लोगों को दूसरे प्रदेशों में खुद को बिहारी बताने में शर्म आता था. खनिज संपदा से भरपूर इस प्रदेश का ऐसा हाल महज 28 महीने में हेमंत सरकार (Hemant Government) ने कर दिया है.
बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के बाद पार्टी जोरदार आंदोलन कर हेमंत सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा दिनों तक JMM के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में होगी उतना ही नुकसान झारखंड का होगा. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार कानून से नहीं सुविधा के हिसाब के काम कर रही है. लीगल माइनिंग कम हो रहे हैं लेकिन सरकार के करीबियों और उनके परिवार के लोगों को फ़ायदा दिलाने के लिए अवैध माइनिंग कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) खुद अपने नाम पर, अपनी पत्नी के नाम पर और अपने प्रेस सलाहकार के नाम पर गलत तरीके से लाभ के रहे हैं.
पूर्व CM बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार में आरोपी पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेवारी दी गयी है. इनके जरिए उगाही का काम कराया जा रहा है. उन्होंने पूजा सिंघल का नाम का जिक्र ना करते हुए कहा कि पिछले दिनों एक अधिकारी के ठिकानों से करोड़ो रूपये बरामद हुए, जो साफ़ करता है कि इनका मकसद क्या है.
Average Rating