Crime In UP: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आई है। जहां एक शराबी पति की हैवानियत सामने आई है। यहां शराबी पति ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी की नाक ब्लेड से काट ली और मौके से भाग निकला। घायल पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी पति की तलाश कर रही है। महिला का 2019 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Group Marriage Scheme) के तहत विवाह हुआ था. विवाह के एक साल के बाद से ही शराबी पति महिला को आए दिन परेशान करता था। आज उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी और महिला की नाक काट दी।
दरअसल, आरोपी प्रदीप का 2019 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह हुआ था। महिला का आरोप है कि विवाह के 1 वर्ष बाद उसका पति बराबर उसको मारा-पीटा करता है और दहेज के लिए भी प्रताड़ित करता रहता था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश कर रही है।
मामला बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के हथौधा गांव का है। इस गांव के रहने वाले प्रदीप के साथ जिले के दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली एक महिला का विवाह 2019 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ था। बताया जा रहा है कि विवाह के एक साल बाद से ही पति दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करता और मारता पीटता था। इस वक़्त पति दिल्ली में रह रहा था। दिल्ली से आने के बाद पती पत्नी के घर पहुंच कर उसको अपने घर लाने की बात कह रहा था। पत्नी के बार-बार मना करने पर वह काफी नाराज हो गया और पत्नी समेत वहां मौजूद लोगों से मारपीट करता रहा।
वहीं, पत्नी का आरोप है कि उसका पति जब मेरे घर आता था तब बराबर लोगों से लड़ाई झगड़ा करते रहता था और अपने घर ले जाकर मुझे बार-बार मारता रहते था। महिला ने बताया कि झगड़े के दौरान पति ने मौका पाते ही ब्लैड से मेरी मेरी नाक काट दीऔर मौके से फरार हो गया. घायल पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एफआई आरदर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उसको जेल भेजा जाएगा। पुलिस अब आरोपी पति की तलाश कर रही है।
Average Rating