Crime In Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है. पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा के लोंजो गाँव में अवैध संबध को लेकर पति ने पत्नी के प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार देर रात की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनुवा के सेगई साई गाँव के युवक श्याम लाल हेम्ब्रम का लोंजो गाँव के विश्वनाथ सुंडी की पत्नी के साथ अवैध संबंध चल रहा था. बीती रात जब श्याम लाल हेम्ब्रम उससे मिलने लोंजो गाँव महिला के घर गया था. इस दौरान विश्वनाथ सुंडी ने अपनी पत्नी के साथ श्याम लाल हेम्ब्रम को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया.
सरसल, हेंब्रम को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाने से बौखलाए विश्वनाथ ने उसके साथ जमकर मारपीट की और घर के पास एक पेड़ से उसे बाँध दिया. पेड़ से बांधने के बाद उसने हेंब्रम के गले पर कुल्हाड़ी से इतने वार किए कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
वहीं, शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बरामद करने के साथ ही आरोपी विश्वनाथ सुंडी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को भी मौके से जब्त कर लिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है और इस विभत्स हत्याकांड की छानबीन जांच कर रही है.
Average Rating