Ranchi News: बीआइटी मेसरा (BIT Mesra Ranchi)विभिन्न स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने ऑफलाइन परीक्षा का विरोध किया है. विद्यार्थियों की मानें तो पूरे सेशन में ऑनलाइन पढ़ाई हुई है तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों हो रही है. छात्र ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं.
रांची के बीआईटी मेसरा में भी विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. इन विद्यार्थियों की मानें तो पूरे सत्र में ऑनलाइन क्लासेस आयोजित हुई और अब ऑफलाइन परीक्षा ली जा रही है. इससे परीक्षार्थियों का रिजल्ट पूरी तरह खराब होगा. छात्रों ने कहा है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो ऑफलाइन परीक्षा क्यों ली जा रही है.
वहीं, विद्यार्थियों ने मांग किया है कि उनकी परीक्षा भी ऑनलाइन ही ली जाए और इसी मांग को लेकर बीआईटी मेसरा के विभिन्न स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने कैंपस परिसर में जमकर हंगामा किया है. छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी छात्र प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. घटना की सुचना मिलने के बाद बीआइटी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों को समझाया और कहा कि आपकी मांगों को प्रबंधन के पास पहुंचाया जाएगा. पुलिस के समझाने के बाद सभी छात्र शांत हो गए हैं और ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं.
Average Rating