Maharashtra Crisis: आदित्य ठाकरे ने “शिंदे गुट” पर बोला हमला, कहा- “हम शरीफ क्या हुए, दुनिया बदमाश हो गई”

jharkhandtimes

Hum Sharif Kiya Hue, Duniya badmash ho gai: Aditya Thackeray
0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में हर दिन गहराते राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने बागी शिंदे गुट पर जमकर हमला बोलै है. दरअसल, आदित्य ठाकरे ने युवा सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. आदित्य ने कहा कि हमारी असली ताकत शिव सैनिक हैं. परसों तक जो मेरी गाड़ी में बैठे थे, वो भी जा चुके हैं. उद्धव ठाकरे बीमार हैं और ऐसे वक्त यह परिस्थिति हमारे ऊपर आई है. आज बाला साहब ठाकरे या आनंद दिघे होते और उनके सामने यह सब होता तो वह बागियों को अपनी भाषा में समझाते.

उन्होंने युवा सेना के कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं तो सड़क पर उतर ही रहा हूं, लेकिन आप भी घर-घर जाकर बागियों की सच्चाई लोगों तक पहुंचाइए. उन्होंने आगे कहा कि मुझे दिलवाले फिल्म का एक डायलॉग याद आ रहा है. डायलॉग है ‘हम शरीफ क्या हुए और सारी दुनिया बदमाश हो गई’. वहीं आदित्य ठाकरे ने बताया कि एकनाथ शिंदे को 20 मई को ही मुख्यमंत्री बनने का ऑफर उद्धव जी की ओर से दिया गया था, लेकिन फिर भी उन्होंने बगावत की.

आप को बता दें कि16 बागी विधायकों ने डिप्टी स्पीकर के नोटिस को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दी है. विधायकों ने इस मामले में सोमवार को तत्काल सुनवाई की मांग की है. शनिवार को डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने 16 विधायकों को सदस्यता रद्द करने का नोटिस भेजा था. वहीं, शिवसेना के संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि गुवाहाटी से सीधे 40 विधायकों के लाश मुंबई आएंगे, जिन्हें पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए विधानसभा भेजेंगे. इस बीच एकनाथ शिंदे के साथ गए शिवसेना के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने Y प्लस सुरक्षा दी है. अब इन्हें CRPF की सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है. इन विधायकों के घरों पर भी CRPF तैनात कर दी गई है. विधायकों के घरों और दफ्तरों पर शिवसैनिकों के हमलों के बाद यह फैसला लिया गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
100 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment