नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आई है. जहां तुर्की (Turkey) में विशालकाय बादल को देखा गया है. लोगों को इस विशालकाय बादल को गुरुवार को देखा है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह रंग भी बदलता है.
ऐसे में खबरें यह भी है कि इस विशालकाय बादल को तुर्की के अलग-अलग शहरों में भी देखा गया है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी हो रही है. और यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे है.
दरअसल, वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि आसमान में विशालकाय बादल चल रहे है. यह बादल दिखने में किसी यूएफओ (UFO) के आकार के लग रहे थे. हालांकि यह क्या है और यह कैसे बना था, इसे लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.
Turkey’s Bursa region witnessed an incredible cloud formation… pic.twitter.com/wOWnRTETHp
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) January 20, 2023
यही नहीं इसे लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि यह विशालकाय बादल अपने आप रंग भी बदलता है. और इसे कई रंग में भी देखा गया है. वीडियो में जारी इस विचित्र और अप्राकृतिक दृश्य को देखते हुए कई यूजर्स ने इसका वीडियो भी बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हालाकिं, इस वीडियो को ट्विटर पर @TansuYegen नामक एक आईडी से शेयर किया गया है. ऐसे में वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि तुर्की के बर्सा क्षेत्र में अविश्वसनीय बादल निर्माण देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक, इस विशालकाय बादल को तुर्की के कई इलाकों में देखा गया है.
वहीं, इस वीडियो को देख कई लोगों ने इस दावे को गलत बताया है और अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. जहां एक यूजर ने इसे मधुमक्खी का छाता के समान बताया है. जबकि दूसरे यूजर ने इसके यूएफओ होने की बात से इंकार किया है.
Average Rating