पुणे-सोलापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, 20 घायल

jharkhandtimes

Pune
0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे-सोलापुर नेशनल हाईवे पर बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक पुणे जिले के यवत गांव के पास पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक बस के टकरा जाने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. मामला सुबह 5 बजे हुई.

दरअसल, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. बस पुणे की ओर जा रही थी. जब ये हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक चौफुला पार करने के बाद वखारी सीमा में एक ट्रक का टायर फट गया और ट्रक हाईवे पर रुक गया. इस दौरान सोलापुर से पुणे जा रही बस के ड्राइवर को ट्रक का अंदाजा नहीं हुआ और बस जाकर ट्रक से टकरा गई. बस में करीब 35 यात्री सवार थे.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई. घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. इस हादसे में चाकर लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर रही है. शवों का अस्पताल के पीएम रूम में रख दिया गया है. जबकि, हादसे के संबंध में पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment