Uttar pradesh, Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां शादी समारोह में जा रही इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
घटना रामपुर के थाना अजीमनगर इलाके की है। जानकारी के लिए आपको बता दे की मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के थाना डिलारी के रहटा माफी गांव के लोग इनोवा गाड़ी (Innova Car) से शादी समारोह में जा रहे थे, तभी रास्ते में इनोवा कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा कर पेड़ में जा घुसी। बताया जा रहा है कि इनोवा में कुल 11 लोग सवार थे। वहीं हादसे में रहना माफी गांव निवासी विनीत पुत्र ब्रजेश, राकेश पुत्र कर्ण सिंह, कृष्णम पुत्र वीरेंद्र सिंह, सौरभ पुत्र विक्रम और आकाश सक्सेना पुत्र हरिओम की मौत हो गई। जबकि, चिंटू पुत्र निदेश, संजय पुत्र हरश्याम सिंह, बिट्टू पुत्र वीर सिंह और अनमोल पुत्र आलोक घायल हो गए।
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना है, जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह तेज रफ्तार रही। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद रामपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
Average Rating