Sahibganj :झारखंड के साहिबगंज में एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हो गया, जहां एक प्रेमी युगल ने शादी के एक महीने बाद ही ख़ुदकुशी कर ली. अपनी शादी को परिवार द्वारा कबूल नहीं किए जाने को लेकर दोनों परेशान थे. इसी दौरान तनाव में आकर पति ने ख़ुदकुशी कर ली. पति की मौत से सदमे में आकर पत्नी ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय पति प्रसनजीत महलदार राजमहल थानाक्षेत्र के कन्हैया स्थान (कमलैन बगीचा) निवासी कृष्णा महलदार का बेटा था. लड़की के परिवार वाले इन दोनों के रिश्ते को कबूल नहीं कर रहे थे. वो अपनी नवविवाहिता पत्नी के मायके वालों के व्यवहार से सदमे में था. मायके वाले अपनी बेटी को ससुराल आने नहीं दे रहे थे. इस सब से परेशान होकर प्रसनजीत ने फांसी लगा ली. पति के फांसी लगाने की खबर सुनने के बाद पत्नी ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वहीं, राधानगर थाने की पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि प्रसनजीत महलदार ने करीब 1 माह पूर्व उत्तरी सरफराजगंज की मुखिया सीता पहाड़िन की बेटी पिंकी दास से प्रेम विवाह किया था. इस विवाह को लड़की के घरवाले स्वीकार नहीं कर रहे थे. परिवार वालों ने पिंकी को रक्षाबंधन के बहाने मायके बुलाया था. तब से पिंकी को वापस जाने नहीं दे रहे थे. रविवार की रात प्रसनजीत महलदार ने पत्नी से आखिरी बार फोन पर बात की. इसके बाद रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इधर, प्रसनजीत की मां सुषमा देवी ने बताया कि जब वह रात को शौच के लिए उठी तो बेटे को रस्सी से फंदे पर लटका देखा. इसके बाद पूरे मामले की सुचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि लड़की के परिवारवालों ने इस बात की जानकारी पिंकी को नहीं दी थी, लेकिन जब पिंकी को इस बात की जानकारी मिली तो देर रात मौका पाकर वह घर से निकल गई और बगल में स्थित पेड़ से फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इधर दोनों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Average Rating