गुजरात के नवसारी जिले से एक बड़ा हादसा निकल कर आ रही है. जहां शनिवार के सुबह एक Fortuner car और बस की भीषण टक्कर हो गई. इसमें 9 की दर्दनाक मौत हो गई. 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसा इतना भयानक था कि घटना के बाद चालक को हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया, जिसका इलाज जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लग्जरी बस अहमदाबाद से वलसाड जा रही थी. घटना जिले के वेसवां गांव में हुई है.
हादसे पर Home Minister अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के कहा है कि गुजरात के नवसारी में हुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है. इस घटना में जिन-जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. स्थानीय प्रशासन घायलों का तुरन्त इलाज करा रहा है. मैं उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं.
वलसाड से भरूच एक फॉर्च्यूनर (Fortuner) कार जा रही थी. अचानक चालक को नींद आ गई. इसके बाद कार डिवाइडर से उछलकर दूसरी तरफ के ट्रैक पर बस से टकरा गई. मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की मौत अस्पताल में हो गई. हादसा इतना भयानक था कि घटना के बाद बस चालक को Heart Attack आ गया.
बस में सवार लोग वलसाड के कोलक गांव के निवासी हैं, जो अहमदाबाद से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. Fortuner Car में दो लोग थे. इनमे से एक प्रो लाइफ केमो फार्मा (PLCP) कंपनी का कर्मचारी था, जिसका मौत हो गया. एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटे आई हैं, जिसे इलाज के लिए सूरत रेफर कर दिया गया है.
Average Rating