झारखंड में पारा शिक्षकों का बढ़ेगा मानदेय, जगरनाथ महतो

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

Jharkhand News: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने पारा शिक्षकों के मानदेय में एकबार फिर एकमुश्त वृद्धि होने का आश्वासन दिया है. उन्होंने झारखंड राज्य सहयोगी/सामुदायिक मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि तत्काल में पारा शिक्षकों को इतना मानदेय जरूर मिलेगा कि उनके परिवार का भरण पोषण ठीक से हो सके. प्रतिनिधिमंडल ने सीटेट को जेटेट की तरह मान्यता देने तथा टेट विसंगति दूर करने की मांग की.

दरअसल, इसपर मंत्री ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण टेट विसंगति हुई है जिसे शीघ्र दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने अनुकंपा के प्रविधान को भी शीघ्र सरल किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि पारा शिक्षकों को ईपीएफ (EPF) का लाभ देने के लिए फाइल बढ़ गई है. प्रतिनिधिमंडल ने वर्तमान नियमावली में सुधार की भी मांग की जिसपर मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में विनोद बिहारी महतो, विनाेद तिवारी तथा सुशील पांडेय शामिल थे.

उधर, झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों तथा अंगीभूत कालेजों में सहायक प्राध्यापकों की चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में अब 5 गुना अभ्यर्थी साक्षात्कार में बुलाए जाएंगे. झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) ने यह निर्णय लिया है. दरअसल, अभी तक प्रत्येक विषय में रिक्त पदों के विरुद्ध तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया जाता था लेकिन कई विषयों में इतने अभ्यर्थी साक्षात्कार में नहीं पहुंच रहे थे.

वहीं, इसे ध्यान में रखते हुए आयोग ने अब 5 गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाने का निर्णय लिया है. आयोग ने इसे लागू करते हुए कुडुुख विषय के लिए 5 गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया है. आयोग ने साक्षात्कार के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की औपबंधिक सूची और उनका प्राप्तांक जारी कर दिया है. साक्षात्कार 17 नवंबर को आयोग कार्यालय में आयोजित किया जाएगा.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment