रिसेप्शन से पहले उजड़ गया सुहाग, सड़क हादसे में दूल्हे समेत तीन की मौत

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा जिले से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार पर मंगलवार को ‘वज्रपात’ हो गया। एक दिन पहले जिस घर में मंगलगान गूंज रहे थे, हादसे में दूल्हे समेत 3 अन्य लोगों की मौत से कोहराम मच गया। दुल्हन के रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी और मांग का सिंदूर ही उड़ गया। एक दिन की दुल्हन का रोते-रोते बुरा हाल है। हाथों की मेहंदी भी न छूटी थी कि सुहाग ही दूर चला गया। हादसे ने घर की खुशियां क्या निगलीं, पूरे गांव में मातमी माहौल है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की गोड्डा जिले अमलो पंचायत के माली गांव के अनुज कुमार (Anuj Kumar) की एक दिन पूर्व ही शादी हुई थी। मंगलवार को बहूभोज का कार्यक्रम था। पूरे घर में मंगलगान गूंज रहे थे, खुशियां पूरे घर में भरी थी। लोग अपने नसीब पर इतरा रहे थे। इधर काल ने करवट ली। सुबह दूल्हे अनुज की बहन को पेट दर्द की शिकायत हुई और दूल्हा आनन-फानन में बहन, उसकी ननद को साथ लेकर इलाज के लिए भागलपुर निकल पड़ा।

भागलपुर के रास्ते मे बांका जिले के बभनगामा के पास कार सवारों पर काल ट्रक बनकर आ टकराया। ट्रक के चपेट में आने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें अनुज समेत तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें भागलपुर ले जाया गया, जहां एक-एक कर तीनों ने दम तोड़ दिया। देखते ही देखते घर में खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।

वहीं मां जो बहू के स्वागत में लगी थी, उसकी कोख उड़ गई। बेटा और बेटी दोनों काल के गाल में समा गए। इससे घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment