हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में होमगार्ड के सफल अभ्यर्थी पिछले 118 दिनों तक आंदोलन किया था. आंदोलन नया समरणालय भवन के सामने चल रहा था. बड़कागांव के कांग्रेस विधायक अंबा प्रासद के कोशिश से अभ्यर्थियों ने का आंदोलन 118 दिन के बाद खत्म हुआ था. लेकिन अब अंबा प्रसाद पर ही सवाल उठने लगे है. आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह होमगार्ड आंदोलनकारी गौतम कुमार ने विधायक अंबा प्रसाद पर धोखा करने का आरोप लगाया है.
गौतम कुमार ने कहा कि होमगार्ड आंदोलन के 118 दिन के बिना मेरी सहमति के धरना स्थगित करवाना गलत है. इस तरह विधायक अंबा प्रसाद ने आंदोलनकारियों के साथ धोखा किया है. गौतम कुमार ने कहा कि अभ्यर्थी 118 दिनों तक नियुक्ति की मांग को लेकर धरना पर बैठे थे. जिन्हें झूठा आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया गया. उन्होंने कहा कि मेरी गैरमौजूदगी में बिना मेरे से पूछे कैसे आंदोलन समाप्त कराया गया. आंदोलनकारियों ने मकरसंक्रांति, गणतंत्र दिवस,सरस्वती पूजा, और होली आंदोलन देते हुए ही बीता दिया, अगर रामनवमी भी बिताना पड़ता तो हमलोग बिताते. गौतम ने बताया कि आंदोलन के बीच ही हम अपनी मां से मिलने घर आये हुए थे. तभी मेरी गैर मौजूदगी में धरना स्थगित करवाया गया, जो धोखा है. ये हमसब के करियर से खिलवाड़ है. अंबा प्रसाद को हम सभी अभ्यर्थियों व आंदोलनकारियों से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो हमसब उनका विरोध करेंगे.
Average Rating