रांचीः होम गार्ड्स में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. झारखंड गृह रक्षा वाहिनी (धनबाद) ने होम गार्ड्स के लिए कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. जिसमें इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है, होम गार्ड्स के इन सभी पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट dhanbad.nic.in के जरिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, इन पदों के लिए 7वीं से 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी अच्छा मौका है
झारखंड गृह रक्षा वाहिनी (धनबाद) की ओर से जारी किए गए विज्ञापन संख्या 01/2023 के अनुसार, ग्रामीण और शहरी होम गार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी से शुरू हो रहा है जो लास्ट डेट 17 मार्च 2023 तक भरा जाएगा।
गृह रक्षा वाहिनी एक स्वयंसेवी संगठन है और होम गार्ड इसके स्वयंसेवी सदस्य होते हैं। इसमें आवश्कता के आधार पर ही उनकी प्रतिनियुक्ति तय होती है. हालांकि प्रतिनियुक्ति के बाद उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भत्ता प्रदान किए जाते है.आपको बताते चले,यह कोई वैतनिक सरकारी नौकरी नहीं है।
लगभग 1478 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए है. जिसमें ग्रामीण होम गार्ड्स की खाली रिक्तियां 638 (महिलाओं के लिए 319 और पुरूष उम्मीदवारों के लिए 319 पद) है. इसके अलावे शहरी होम गार्ड के लिए 840 पदों पर भर्तियां ली जाएंगी। इसमें महिला और पुरूष दोनों के लिए 440-440 पदों है.
होम गार्ड पदों पर आवेदन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों का केवल 7वीं क्लास पास होना जरूरी है. इसके अलावे शहरी क्षेत्रों में इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों में आवेदन के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र अपलोड जरूरी होगा.
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की उम्र समय सीमा 01 जनवरी 2023 को कम से कम 19 साल और अधिकतम 40 साल तक , अगर आपको इस संबंध में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट dhanbad.nic.in में दिए गए नोटिफिकेशन की जांच कर लें.
अप्लाई कैसे करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dhanbad.nic.in पर जाएं. उसके बाद होम पेज पर जाकर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें, जिसके बाद नया पेज खुलेगा, नए पेज में अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. यहां रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर लें, उसके बाद आप आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें,आवेदन शुल्क मात्र 100 रूपए है.
Average Rating