झारखंड : बोकारो में गणतंत्र दिवस के दिन महंगी शराब Home Delivery की जा रही थी. उत्पाद विभाग ने शहर के मॉल से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर बरामद किया है. सभी शराब महंगे ब्रांड के हैं. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिसमें एक कर्मचारी मॉल का बताया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल में बेचने के लिए बनी थी शराब…
वहीं, सभी शराब की लेबलिंग पश्चिम बंगाल की है यानि सिर्फ बंगाल में बेचने के लिए यह शराब बनी है. यहीं से शराब खरीदकर बोकारो लाया गया था और लोगों को घर में सप्लाई किया जा रहा था. जब्त शराब में सात पेटी कई ब्रांड के विदेशी शराब और तीन पेटी बियर मिले हैं. इनकी कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है. अधिकांश महंगे ब्रांड के शराब जैसे रेड लेबल, ट्रू जनरेशन को बरामद किया गया है. अधिकारियों ने कहा की, मॉल के मालिक उमेश जैन के द्वारा महंगे ब्राण्ड का शराब बंगाल से लाकर ग्राहकों के डिमांड पर बताये गये जगह पर होम डिलीवरी कर बेचा जा रहा था.
ड्राई डे के दिन शराब की होम डिलीवरी
Home Delivery के लिए अपनी स्कूटी से बाहर निकले एक कर्मचारी पर पुलिस को शक हुआ. गुरुवार ड्राई डे के दिन होम डिलीवरी करने जा रहे एक लड़का सिवनडीह के आजाद नगर निवासी फैसल अली खान को मॉल से स्कूटी से ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. फैसल की निशानदेही पर ही मॉल में छापेमारी की गयी. उमेश जैन के कार्यालय के बगल के कमरे से सभी बोतलें बरामद किया गया. इस पूरे माले में मॉल के मालिक ने कहा, पिछले साल बंद हुए शराब दुकान का माल यूं ही पड़ा हुआ था. होम डिलीवरी करने जैसे आरोप बेबुनियाद है. अगर मेरा कोई कर्मी ऐसा करता है तो इसकी कोई जानकारी नहीं है.
Average Rating