धनबाद: झारखंड के धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के पास भीषण हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और एक अन्य बेटी को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां दोनों ने दम तोड़ दिया.
वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने इंदिरा चौक के पास यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. लोगों ने झरिया बलियापुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. नाराज लोगों ने पत्थरबाजी कर हाइवा में तोड़फोड़ भी की. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुटी थी. इस बीच स्थानीय लोगों ने बताया कि करमाटांड़ के रहने वाले हीरू गोराई अपनी 2 बेटियां 25 साल की संतोषी और 17 साल की लक्ष्मी के साथ बाइक से मानटांड से घर लौट रहे थे. इस बीच झरिया बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग पर इंदिरा चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में संतोषी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि हीरू और लक्ष्मी को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों दम तोड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. हालांकि इससे पहले ही हाइवा चालक मौके से हाइवा छोड़कर फरार हो गया था.
इधर आक्रोशित लोगों ने हाइवा में तोड़फोड़ शुरू कर दी. वहीं झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुटी थी. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां लोग हाइवा के कारण काल के गाल में समा रहे हैं. कई जिंदगियां तबाह हो चुकी हैं, मामले में प्रशासन को कई बार लिखित आवेदन दिया गया. लेकिन प्रशासन सिर्फ वार्ता कर आश्वासन देता है. कार्रवाई के नाम पर प्रशासन महज खानापूर्ति करता है. हाइवा मालिक कम वेतन देने के चक्कर मे कम उम्र वालों के हाइवा चलाने के लिए दे देते हैं. हाइवा चलाने वाले ड्राइवर अनुभवी नहीं होते हैं, कम उम्र वाले चालक को हाइवा की स्टेयरिंग थमा दी जाती है, जिसका कारण वो जिम्मेदारी से काम नहीं करते.
Average Rating