OMG. अफ्रीकी देश युगांडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक हिप्पो 2 वर्ष के बच्चे को निगल गया. 5 मिनट तक बच्चे को मुंह में रखने के बाद हिप्पो ने उसे वापस बाहर फेंक दिया. हैरान करने वाली बात तो ये है बच्चे की जान बच गई.
दरअसल, ये हादसा तब हुआ जब बच्चा झील के किनारे खेल रहा था। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, 2 साल का पॉल इगा (Paul Iga) लेक एडवर्ड के किनारे खेल रहा था. तभी अचानक एक हिप्पो पानी से बाहर आया और उसे खा गया. हिप्पो ने खतरनाक तरीके से बच्चे को अपने मुंह में दबाया, जिससे बच्चे को मामूली चोटें आईं.
हालाकिं, घटना के दौरान वहां क्रिसपास बगोन्जा (Crispas Bagonja) नाम का एक शख्स मौजूद था. वह पहले तो घबरा गया, लेकिन बाद में वो मदद के लिए आगे बढ़ा. उसने हिप्पो को पत्थर मारना शुरू कर दिया। इसके हिप्पो परेशान हो गया और उसने बच्चे को वापस उगल दिया.
वहीं, युगांडा पुलिस फोर्स के एक अधिकारी ने बताया कि ये अपने तरह की पहली घटना है. इसके पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा- ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी हिप्पो ने एडवर्ड झील के किनारे किसी बच्चे को निगल लिया हो. क्रिसपास बगोन्जा की बहादुरी से ही बच्चे की जान बच सकी है.
Average Rating