Ranchi: झारखण्ड के राजधानी रांची हिंसा की घटना को देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट किया गया है. सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. रांची में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेन रोड में सुजाता चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक धारा 144 लागू है. वहीं, पलामू, गढ़वा और लातेहार में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. पुलिस सभी क्षेत्रों में नजर बनाए हुए है जबकि सोशल मीडिया (Social Media) में खास निगरानी बढ़ा दी गई है.
वहीं, पलामू रेंज के DIG राजकुमार लाकड़ा ने बताया कि तीनों जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पुलिस एक-एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. डीआईजी ने बताया कि किसी भी तरह के जुलूस और प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. वहीं, लोगों से शांति बरतने की अपील किया है और किसी भी अफवाह पर ध्यान नही देने को कहा है. उन्होंने लोक हिंसा से जुड़े बयान देने में सावधानी बरतें. पुलिस सभी क्षेत्रों में नजर बनाए हुए हैं. तीनों जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में कई निर्देश जारी किए गए हैं.
रांची के DIG अनीश गुप्ता ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं. घटना कैसे हुई। इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का पूरा जोर विधि-व्यवस्था कायम रखने पर है. हम जनता से सहयोग की अपील कर रहे हैं. घटना के पीछे साजिश होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बात जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी. शुक्रवार को रांची के मेन रोड में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी। पुलिस को हालात संभालने के लिए फायरिंग करने पड़ी. अराजक तत्वों की तरफ से पत्थर फेंके गए। तोड़फोड़ की गई. आगजनी की गई। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। 13 लोग घायल हैं.
रामगढ़ में धारा 144 लागू
रांची में शुक्रवार को (10 जून) जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के देखते हुए शानिवार को पड़ोसी रामगढ़ जिले में भी एहतियातन निषेधाज्ञा लागू कर दी गई. रामगढ़ के अनुमंडलीय अधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ((Ramgarh SDO Mohammad Jawed Hussain) ने जिले में धारा-144 (Section 144 imposed in Ramgarh) लागू कर निषेधाज्ञा का पालन कराने का आदेश जारी किया है.
Average Rating