हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से कहा- अगर मैं मुजरिम हूं तो सजा सुना दी जाए

jharkhandtimes

Politic In Jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने शनिवार को मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला चरण सफल रहा। साथ ही उन्होंने कहा कि आप कहीं भी जाएंगे आपको विकास दिख जाएंगे।

दरअसल, सीएम हेमंत ने कहा कि राज्य में अस्थिरता की कोई बात नहीं है, यहां पर आर्टिफिशियल बवंडर है। उन्होंने कहा कि यह पहला राज्य है जहां का मुख्यमंत्री, राज्यपाल और चुनाव आयोग से पूछ रहा है कि मुझे क्या सजा दी गयी है। अगर मैं मुजरिम हूं तो सजा सुना दी जाए। यह जवाबदेही किसकी है। अगर गुनहगार हूं और इतने दिन तक सजा नहीं दी रही है तो मैं किस हैसियत से पद पर हूं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष भटकती हुई आत्मा है। सरकार को घेरने का इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. संवैधानिक संस्थाओं की आड़ में साजिश चल रही है। विपक्ष की रोटी पकेगी नहीं बल्कि जल जाएगी। हेमंत सोरेन ने कहा कि कल तक बिहार में सरकार थी तबतक सब अच्छा था। लेकिन नीतीश जी के निकलते ही विकास योजनाओं में रुकावट आने लगी। उन्होंने कहा कि केंद्र पर झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया है। नोटबंदी कर लोगों को भीख मांगने की स्थिति में ला दिया गया।

आगे उन्होंने ने कहा कि खनिज से हटकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर हमारा जोर है। वहीं, कहा कि राज्य के हर चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं. झारखंड में ऐसा पहली बार हो रहा है जब अधिकारी गांव में पहुंच रहे हैं। उन्होने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता के निर्णय का स्वागत हुआ है, किसी ने सवाल नहीं उठाए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment