Ranchi: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड की महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ईडी की रिमांड पर हैं. उनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. वहीं, रांची में पूर्व सीएम रघुवर दास (Raghuvar Das) ने IAS पूजा सिंघल मामले पर खुद का पल्ला झाड़ते हुए इस मामले में हेमंत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. रघुवर दास ने कहा कि ED की कार्रवाई में मिला पैसा अवैध माइनिंग का पैसा है जिसे हेमंत सरकार ने लूटा है.
भाजपा नेता रघुवर दास ने कहा कि अगर वर्तमान सरकार मानती है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में घोटाले हुए तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती. उन्होंने कहा कि संचिका में सबकुछ रहता है, इसमें 2 मामले चल रहे थे, आपराधिक मामले और विभागीय मामले. यही नहीं रघुवर दास ने हेमंत सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है तो वह 24 घंटे के अंदर CBI जांच के आदेश दे. उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल उनकी सरकार में कृषि सचिव थी ना कि उद्योग सचिव. उन्होंने ईमानदार सरकार दी थी.
Average Rating