Jharkhand News: झारखंड में आम आदमी पार्टी के संयोजक की कमान डीएन सिंह (DN Singh) को सौंपी गई है. पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. डीएन सिंह धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के उप प्रमुख हैं.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में आम लोगों को तवज्जो दी जाती है. वहीं उसने आगे कहा की आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता आम लोग ही हैं. यह भी कहा कि पंजाब में आम आदमी की ताकत दिखी. पार्टी के साधारण प्रत्याशियों ने बड़े बड़ों को धराशायी कर दिया.
जानकारी के लिए आपको बता दे की झारखंड सरकार के अंदरूनी खटपट आम आदमी पार्टी के लिए अवसर के रूप में देखते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार नहीं गिरेगी. लेकिन चल भी नहीं रही है, बस जैसे तैसे दिन कटते हुए कार्यकाल पूरा कर रही है. डीएन सिंह ने कहा कि झारखंड की समस्याओं का बेहतर इलाज उनकी पार्टी के पास है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो कहते हैं वो करते हैं, उनके बेहतर प्रबंधन को दुनिया ने भी माना है.
दरअसल, आम आदमी पार्टी में ऊंची जाति और उद्योगपतियों को महत्व दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है, सभी लोगों को प्रतिनिधित्व मिलेगा. हालाँकि, उन्होंने कहा कि हमारे यहां इन सबसे ऊपर मेरिट प्राथमिकता पर होती है. अब केजरीवाल मॉडल (Kejriwal Model) को लोग मानने लगे और उनकी नीति और दिल्ली मॉडल और जल्द ही पंजाब मॉडल से झारखंड में जीत दर्ज करेंगे और इसीलिए समय से पहले निकल पड़े हैं.
Average Rating