Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में 43 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने इसकी जानकारी दी.
इन प्रस्तावों पर लगायी मुहर
(1) 90%अनुदान पर रबी बीज देने का निर्णय, पहले 50%अनुदान की व्यवस्था थी.
(2) आंगनबाड़ी केन्द्रों में ताजा पोषाहार के लिए घरेलू गैस कनेक्शन और गैस सिलिंडर के लिए निर्धारित दर में बढ़ोतरी का फैसला, पोषाहार के लिए बरतनों की क्रय और रखरखाव की राशि स्वीकृति की गई.
(3) झारखंड के 86 प्रखंडों के आवासीय भवन निर्माण हेतू 468.80 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति.
(4) झारखंड भवन दिल्ली के 7 वाहन चालकों के पद सृजन की स्वीकृति.
(5) झारखंड में जमीन और फ्लैट की खरीद-बिक्री में 2 % स्टांप शुल्क बढ़ा.
(6) अब जमीन और फ्लैट का रजिस्ट्रेशन शुल्क कुल 9 % होगा.
(7) झारखंड वित्त विधेयक- 2022 के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है.
(8) कोल्हान विश्वविद्यालय के डिग्री महाविद्यालय जुगसलाई के विभिन्न पदों का सृजन की स्वीकृति
(9) सीसीएल सीएसआर फंड के तहत रांची विश्वविद्यालय परिसर में 5000 क्षमता वाले पुस्तकालय का निर्माण होगा, जिसपर 62 करोड़ 47 हजार 300 की लागत आयेगी.
(10) बिनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के 5 कॉलेजों में 45 विभिन्न पदों की स्वीकृति.
(11) धनबाद के गोविंदपुर में अंतराज्यीय बस पड़ाव के लिए 48 करोड़ की स्वीकृति.
(12) झारखंड विधानसभा में नियुक्ति प्रोन्नति अनियमितता की न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय के नेतृत्व में ज्यूडिशियल जांच का निर्णयरांची सिवरेज ड्रेनेज के लिए 31 करोड़ 16 लाख 97 हजार की स्वीकृति.
(13) नीलिमा केरकेट्टा को JPSC अध्यक्ष बनाने की स्वीकृति.
(14) मंत्रियों के स्कॉट वाहन के लिए 4 करोड़ की स्वीकृति.
(15) स्कूली बच्चों को पांच दिन अंडा, फल देने के लिए 260 करोड़ की स्वीकृति
Average Rating