Weather Update In Jharkhand: चिलचिलाती गर्मी के बीच राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. इस बीच आंधी-तूफान ने कई इलाकों पर कहर बरपाया. आंधी-तूफान के कारण राजधानी रांची समेत कई जिलों में पेड़ टूट गये. इससे सड़क जाम रहा. इससे तापमान में गिरावट आयी और लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, रांची के सहजानंद चौक के पहले बिजली ऑफिस के पास पेड़ गिरने से काफी देर तक सड़क जाम रहा. इधर, रांची नगर निगम के समीप एक कार पर पेड़ गिर गया.
इन जिलों में हो रही बारिश
मौसम केंद्र रांची के अनुसार अलग दो से तीन घंटों में रांची के अलावा बोकारो, धनबाद, गुमला, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़ और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में मध्यम दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की बात कही गई है.
वहीं, गुमला जिले में भी बारिश का असर दिखा है और आंधी-तूफान से कई पेड़ गिर गये हैं. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. घर टूट गये हैं. एलबेस्टस उड़ गये. कुछ जगहों पर सड़क जाम रहा. सिसई व घाघरा में भी बारिश में आंधी-तूफान का कहर टूटा. गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के पौड़ी सरना पुल के अलावा आदर देवाकी मोड़ सहित कई जगहों पर तेज आंधी तूफान में करीब आधा दर्जन पेड़ गिर जाने से लगभग 1 घंटे रांची नेतरहाट सड़क जाम रहा. सड़क जाम की सूचना पर थाना प्रभारी अभिनव कुमार तुरंत मौके पहुंचे और जाम हटवाया. सड़क जाम हो जाने से रांची से नेतरहाट जा रहे पर्यटकों के अलावा बॉक्साइट ट्रक एवं यात्री बसों की लंबी कतार लग गई. जाम खुलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.
सावधान रहने की अपील
वहीं, मौसम विभाग (Weather Department) ने लोगों से कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे न रहें. बिजली के खंभों से भी दूर रहने की नसीहत मौसम विभाग ने दी. वहीं, किसानों से कहा गया है मौसम समान्य होने की प्रतिक्षा करें, अपने खेतों में न जाएं.
Average Rating