Weather Update In Jharkhand: राज्य में 9 और 10 को होगी भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में बन रहा है निम्न दबाव का क्षेत्र

jharkhandtimes

Heavy rain in Jharkhand on 9th and 10th
0 0
Read Time:2 Minute, 50 Second

Weather Update In Jharkhand: झारखंड में 9 और 10 अगस्त (शुक्रवार और शनिवार) को बारिश की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसकी वजह से राजधानी रांची समेत राज्यभर के लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार यानी 11 सितंबर से राज्य में लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. रांची स्थित मौसम केंद्र की वैज्ञानिक प्रीति गुणवाणी ने कहा है कि यह छठा मौका है, जब मानसून के सीजन में बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में ऐसा सिस्टम तैयार हुआ है.

मौसम विभाग (Weather Department) ने कहा है कि 13 सितंबर तक झारखंड़ में बारिश का दौर जारी रहेगा. 9 और 10 सितंबर को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात की संभावना है. वहीं, 11 सितंबर को राज्य के दक्षिण-पूर्वी तथा उत्तर-पूर्वी (देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज और धनबाद) भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.

इस बीच मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने बताया कि कोल्हान प्रमंडल (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला) में सबसे अधिक असर देखा जायेगा. वहीं, रांची, टाटानगर, बोकारो और चाईबासा में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

आप को बता दें कि 1 जून से 31 जुलाई तक झारखंड में कुल बारिश की कमी 49 फीसदी थी, जो 8 सितंबर को घटकर 26 प्रतिशत हो गई. 1 जून से 8 सितंबर तक राज्य में 642.4 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य बारिश 866.2 मिमी थी. 24 जिलों में से सात में सामान्य बारिश हुई है, जबकि 15 जिलों में बारिश की कमी है और दो में गंभीर कमी है. पाकुड़ 67 फीसदी बारिश की कमी के साथ सबसे बुरी तरह प्रभावित है, इसके बाद साहिबगंज में 62 फीसदी बारिश हुई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment