रांची में बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, 38 लोग घायल

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

Jharkhand News: रांची के तुपुदाना रिंग रोड के डुमरी चौक के पास एक बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में 3 यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 38 यात्री घायल हो गए. घटना शनिवार शाम 4 बजे उस समय हुई, जब बस रांची से यात्रियों को लेकर खूंटी जा रही थी. यात्रियों में अधिकतर खूंटी के ही थे. मृतकों में सेना के सेवानिवृत्त जवान कोमल भुइयां, जीतू पाहन शामिल हैं. दोनों खूंटी के रहने वाले थे. तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है. घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया गया.

जानकारी के मुताबिक भोली नामक बस खादगढ़ा बस स्टैंड से खूंटी के तपकरा जा रही थी. वहीं खूंटी की ओर से मिर्च लदा ट्रक आ रहा था. बस चालक ने डुमरी चौक से तेज रफ्तार में बस को मोड़ा. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस और ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. बस से चीखने-पुकार की आवाज आने लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा और तुपुदाना ओपी प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को एक-एक कर निकाला गया. आनन-फानन में घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भेजा गया.

वहीं, प्रभारी ने अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल सूचना पर हटिया डीएसपी राजा मित्रा व तुपुदाना प्रभारी मीरा सिंह पुलिस बस के साथ पहुंचे. बचाव कार्य में जेसीबी आदि वाहनों को मंगाया गया। इस बीच प्रभारी ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल भेजा। लोगों ने भी ऑटो से पहुंचाया। पुलिस ने बस और ट्रक को जब्त कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप ने बताया कि चीख-पुकार की आवाज आ रही थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment