Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: झारखंड में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में अगले 5 दिनों तक तापमान (Temparature) में कोई बड़े परिवर्तन का पूर्वानुमान नहीं है. राजधानी रांची में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दरम्यान रांची का अधिकतम 38.6 डिग्री जबकि न्यूनतम 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा.
पिछले कई दिनों से रांची समेत पूरे झारखंड में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और कई जिलो में लू चल रही है. जिसके के वजह से लोगों को बहुत ज्यादा गर्मी का एहसास होने लगा है. फिलहाल रांची वासियों को लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है. ज्यादा गर्मी और लू से बचाव को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग की तरफ से आज यानी 4 अप्रैल को गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा जिले में कहीं-कहीं पर लू चलने की संभावना जताई गई है. वहीं 5 अप्रैल को भी गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और गिरिडीह जिले में लू को लेकर संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार 4 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने की संभावना है. इस बीच अधिकतम तापमान और 38 से 39 डिग्री तक रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. इस दरमियान लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कम संभावना है.
Average Rating