0
0
Read Time:1 Minute, 15 Second
Weather Update In Jharkhand: झारखंड में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य के कई इलाके भीषण लू की चपेट में हैं. हाल यह है कि सूबे के सात जिलों में शनिवार को पारा 40 डिग्री के पार चला गया. राज्य में सबसे ज्यादा तापमान डालटनगंज में रिकॉर्ड किया गया. यहां तापमान 43.4 पर पहुंच गया है। यह सामान्य से 6.1 डिग्री अधिक है. इस कारण से आम लोगों की परेशानी बहुत बढ़ गयी है. वहीं, रविवार को रांची समेत आसपास के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में अगले 5 दिनों तक तापमान (Temperature) में कोई बड़े बदलाव का पूर्वानुमान नहीं है. राजधानी रांची में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. 15 दिनों के अंदर रांची के तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई है. कमोबेश यही हाल अन्य जिलों का भी है.
Average Rating