Weather Update in Jharkhand: झारखंड में गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया है. अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में ही गर्मी के इस तेवर से लोग परेशान हैं. चिलचिलाती धूप में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, राज्य के पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, कोडरमा एवं गिरिडीह में 12 अप्रैल तक लू चलने के आसार हैं. इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो सकता है. मौसम केंद्र की मानें, तो 14 अप्रैल तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. इस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इस बीच मौसम विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.
झारखंड के लगभग सभी जिलों का अधिकतम तापमान शुक्रवार को सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा. सबसे अधिक 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान डालटनगंज का रहा. यह सामान्य से करीब 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं, मौसम विभाग (Weather Department) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के सहयोग से चेतावनी जारी की है. विभाग का कहना है कि शरीर गर्म, लाल और स्किन सूखा हो. बॉडी का तापमान 104 फॉरेनहाइट से ज्यादा हो, तो यह लू के लक्षण हैं. इससे उल्टी, सिर दर्द, मसल्स में जकड़न, बार-बार छाती फूलने की शिकायत हो सकती है. बच्चे बेहोश भी हो सकते हैं.
Average Rating