Ram Navami: रामनवमी को लेकर हजारीबाग की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, ड्रोन से होगी निगरानी

jharkhandtimes

Hazaribagh security system chalked out for Ram Navami
0 1
Read Time:2 Minute, 45 Second

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में रामनवमी को लेकर उत्साह चरम पर है. आने वाले 3 दिनों तक हजारीबाग में रामभक्तों का जनसैलाब सड़कों पर दिखेगा. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के वजह से 2 साल बाद इस साल रामनवमी महापर्व भव्य तरीके से मनाई जा रही है. ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने इस बार सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम करने का दावा किया है. 1 दर्जन से ज्यादा ड्रोन कैमरा जुलूस के दौरान उड़ते नजर आएंगे. तो दूसरी ओर पूरे हजारीबाग शहर को CCTV कैमरा से अच्छादित कर दिया गया है. हजारीबाग में आने वाले 50 घंटे बेहद महत्वपूर्ण है. पूरे जिले में लगभग 500 अखाड़े जुलूस के शक्ल में सड़कों पर उतरेंगे. वहीं, शहर की बात की जाए तो लगभग 150 अखाड़े तैयार हैं. इस बीच लाखों लाख राम भक्त सड़कों पर नजर आएंगे. इसे लेकर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. हजारीबाग में जिला बल के अलावा 2500 बल पुलिस मुख्यालय ने उपलब्ध कराए हैं. वहीं, CRPF महिला बटालियन होमगार्ड समेत बड़ी तादाद में बल की तैनाती हो रही है. पूरे हजारीबाग को CCTV कैमरे से पाट दिया गया है. कंट्रोल रूम से 24 घंटे नजर रखी जाएगी.

हजारीबाग पुलिस (Hazaribagh Police) पहली बार एक दर्जन से ज्यादा ड्रोन कैमरा जुलूस के दौरान इस्तेमाल करने जा रही है. ताकि हर एक शख्स पर नजर रखी जा सके. जुलूस के पहले भी जिला प्रशासन जुलूस मार्ग पर ड्रोन कैमरा के जरिए छत पर रखे गए सामान की भी फोटोग्राफी करने जा रही है. अगर किसी के घर के ऊपर पत्थर या फिर ऐसा सामग्री मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. हजारीबाग पुलिस को कुछ इनपुट्स मिली है कि कुछ जगह पर पत्थर जमा किया गया है. ऐसे में अब ड्रोन की मदद से उन लोगों के घर को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाएगा. इस बाबत जिला प्रशासन ने माइकिंग भी करवाई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment