Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिले के सदर अस्पताल के डाटा मैनेजर दिवाकर अंबष्ठ को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को 4 हज़ार रूपये रिश्वत लेते अरेस्ट कर लिया है. FIR दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. डाटा मैनेजर दिवाकर ने बरही के गोरियाकर्मा निवासी जागेश्वर महतो से आयुर्वेदा मेडिकल जेपी क्लीनिक का रिन्यूअल कराने के नाम पर 5 हजार रिश्वत की मांग की थी. वहीं, जागेश्वर महतो ने 22 सितबंर 2021 को असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग कार्यालय में क्लिनिक का रिन्यूअल कराने के लिये डाटा मैनेजर दिवाकर को आवेदन दिया था. डाटा मैनेजर ने उससे 5 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी. वह रिश्वत की राशि नहीं देना चाह रहा था. इसलिए उसने ACB के ऑफिस में इसकी लिखित शिकायत की थी.
ACB के DSP विजय शंकर ने शिकायत के बाद केस की सत्यापन करायी. जांच में ये केस सही पाया गया. केस सही पाये जाने के बाद DSP ने ट्रैप टीम का गठन किया. इसके बाद ACB की ट्रैप टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डाटा मैनेजर को 4 हज़ार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. डाटा मैनेजर के विरुद्ध ACB में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
Average Rating