क्रिकेट: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की ऐलान कर दी है। इसके साथ ही उनके 2 दशकों के शानदार करियर का अंत हो गया है। 39 साल के हाशिम अमला ने कहा कि, ‘मैं सभी खिलाड़ियों और टीम सदस्यों को उनके समथर्न के लिए धन्यवाद देता हूं. साथ ही टीम को शुभकामनाएं देता हूं कि वह बहुत सारी उपलब्धियां हासिल करें। इंग्लिश काउंटी टीम सर्रे की ओर से संन्यास की पुष्टि की गई है। सर्रे ने ट्वीट किया, ‘हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपना कैरियर खत्म होने का घोषणा किया है. सर्रे की ओर से हम उन्हें धन्यवाद देते हैं’।
Hashim Amla.. where do I start?! Not easy. Might take me a few days, weeks, months, years.
I can literally write a book about you.
Humaam, thank you for always being there for me. You’ve always been a brother who made me feel safe in so many ways.
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) January 18, 2023
दरअसल, हाशिम अमला के क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास के बाद एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने भावनात्मक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘हाशिम अमला.. कहां से शुरू करूं? आसान नहीं है. मुझे कुछ दिन, सप्ताह, महीने या साल लग सकते हैं। मैं सचमुच आपके बारे में एक किताब लिख सकता हूं। हमेशा मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया। आप हमेशा एक ऐसे भाई रहे हैं जिसने मुझे कई तरह से सुरक्षित महसूस कराया’। बता दें कि साल 2017 में सबसे तेज 7 हजार रन पूरे करने का भी रिकॉर्ड भी अमला के नाम है। वह आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में 6 नंबर पर थे। उस दौरान उन्होंने 2 शतक भी जमाए थे।
“I have great memories of the Oval ground and to finally leave it as a player fills me with immense gratitude for what has been.”
Memories to last a lifetime. Thank you, Hash 🤎 pic.twitter.com/wbSfwvHktQ
— Surrey Cricket (@surreycricket) January 18, 2023
वहीं, हाशिम अमला ने 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी20 मैच खेलकर दक्षिण अफ्रीका के लिए 18,672 रन बनाए हैं। वह टेस्ट में 3 शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं। अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2012 में ओवल के मैदान में नाबाद 311 रन बनाए थे। अमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट की 215 पारियों में 46.64 की औसत से 9,282 रन बनाए हैं। इसमें 4 दोहरे शतक सहित 28 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं। अमला जैक्स कैलिस (13,206) के बाद अफ्रीका के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अब अमला दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस केपटाउन के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम करेंगे।
Average Rating