1 मिनट 55 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ, 5 साल का बच्चा ने बनाया रिकॉर्ड

jharkhandtimes

Hanuman Chalisa Lessons in 1 Minute 55 Seconds
1 0
Read Time:3 Minute, 19 Second

Hazaribagh :झारखंड के हजारीबाग शहर का 5 साल का बच्चा युवराज ने 1 मिनट 55 सेकंड में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ पूरा कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Record) में अपना नाम दर्ज करवाया है. रामगढ़ का रहने वाला युवराज जो इन दिनों हजारीबाग अपने नानी घर में है. बता दें कि हनुमान चालीसा का पाठ बहुत की पवित्र माना जाता है. माना जाता है कि इसके पाठ करने से बजरंगबली खुश होते हैं और संकट से बचाने के साथ ही मनोकामना पूरी करते हैं.

बच्चे को जैसे संस्कृति मिले वैसे ही वह ढल जाते हैं. इसका मिसाल है 5 साल का युवराज. युवराज की दादी और घरवाले पूजा पाठ करते हैं. युवराज अपनी दादी के साथ हमेशा रहता है. दादी हनुमान चालीसा पढ़ती हैं. तो 5 साल के बच्चे ने हनुमान चालीसा याद कर लिया. ऐसे में उसके घरवालों ने उसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला. सोशल मीडिया के जरिए उसके परिवार वालों को रिस्पांस मिला और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उस बच्चे को रिकॉग्नाइज किया. जिसके बाद उन्हें मैसेज भेजा कि अगर यह बच्चा 1 मिनट 55 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर लेता है तो यह एक रिकॉर्ड बन जाएगा. ऐसे में घर वालों ने युवराज को तैयार किया और 3 दिन की मेहनत के बाद उसने 1 मिनट 56 सेकंड में हनुमान चालीसा पाठ करने का रिकॉर्ड बनाया. रिकॉर्ड बनाने के बाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उसे सम्मानित भी किया है.

इस बीच युवराज की मामी बताती हैं कि घर में पूजा पाठ का माहौल है. लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि 5 साल का बच्चा हनुमान चालीसा याद कर लेगा. जब वह घर में हनुमान चालीसा पढ़ता था तो 2 मिनट 10 सेकंड के आसपास का समय लगता था. घर के लोगों ने खेल-खेल में ही उसका वीडियो बनाकर फेसबुक (Facebook) पर डाल दिया. जो काफी वायरल हुआ. अचानक उन्हें पता चला कि उसका ऑनलाइन ऑडिशन (Online Audition) है. तब घर के लोगों ने बच्चे को तैयार किया. वह महज 1 मिनट 55 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर लेता है. आज युवराज का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Record) में दर्ज हुआ है. जिस बात की उन्हें काफी खुशी है. वहीं, युवराज की बहन बताती है कि सोशल मीडिया (Social Media) के वजह से उसका भाई आज चर्चा का विषय बना हुआ है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment