Crime In Jharkhand: लोहरदगा जिले से सामूहिक दुष्कर्म की एक शर्मनाक मामला सामने आई है। मंगेतर से मिलने आई युवती के साथ आधा दर्जन दरिंदों ने गैंगरेप किया। युवती के साथ दरिंदगी की यह मामला झारखंड के लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में हुई है। इस मामले को लेकर युवती ने धारा 341, 323, 504, 376डी, 34 के तहत अज्ञात युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुडू थाना पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गई है। आरोपितों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
दरअसल, शनिवार (24 दिसंबर) की शाम पीड़ित युवती अपने मंगेतर से मिलने के लिए कुडू थाना क्षेत्र के कोलसिमरी दोहर आई थी। वहां वह मंगेतर के साथ बैठकर बातचीत कर रही थी, तभी आधा दर्जन की संख्या में वहां पहुंचे युवकों ने युवती के मंगेतर को पीटकर भगा दिया। युवती को खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
हालाकिं, इस वारदात के बाद युवती किसी तरह से उनके चंगुल से निकलकर अपने गांव पहुंची और इसकी जानकारी स्वजनों को दी। इसके बाद स्वजनों के सहयोग से युवती कुडू थाना पहुंची और मामले की जानकारी देते हुए आधा दर्जन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का प्राथमिकी दर्ज कराई। युवती का मेडिकल जांच लोहरदगा सदर अस्पताल में कराया गया।
वहीं, युवती से गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर थाना प्रभारी सनी कुमार का कहना है कि दुष्कर्म को अंजाम देने वाले किसी की पहचान पीड़िता नहीं बता पा रही है। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले में खोजबीन के साथ जांच शुरू कर दी है। पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी कर रही है. आरोपितों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Average Rating