सीएम हेमंत सोरेन शुरू करने जा रही गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना, जानें इस के लाभ और किन दस्तावेजों की है जरूरत

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

Jharkhand News: 15 नवंबर 2022 को हमारा झारखंड 22 वर्ष का होने जा रहा है। इस दिन सरकार कई योजनाएं की सौगात दे सकती है। जानकारों की मानें तो इस दिन सरकार गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना (Guruji Credit Card) भी शुरू करने जा रही है। इस योजना के माध्यम से छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके तहत लाभुकों को बैंकों के ब्याज की रकम अदा नहीं करनी होगी। आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 26 करोड़ 13 लाख रुपए शिक्षा के लिए प्रावधान किये गये हैं।

दरअसल, सरकार की इस योजना की उद्देश्य छात्रों को उच्चतर शिक्षा में मदद करना और दूसरों पर निर्भरता को खत्म करना है। कई बार ऐसे देखा जाता है कि कई छात्र आर्थिक समस्याओं के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ऐसे मामले भी कई बार देखने को मिलता है कि छात्र बैंक के पास लोन लेने तो जाते हैं लेकिन किसी कारणवश उनका लोन अप्रूव नहीं हो पाता है। इसके अलावा ये योजना राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ायेगा।

हालाकिं, आवेदक को झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है। आवेदन करते वक़्त आवेदक के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र होना जरूरी है। साथ ही साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी संलग्न करना जरूरी है। आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपके द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी सही है।

वहीं, पं बंगाल सरकार ने इस योजना की शुरूआत पहले ही कर चुकी है। जिसके तहत छात्र को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाता है, बर्शते उन्होंने प बंगाल में 10 साल तक निवास किया है। यह योजना भारत या विदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे लोगों को दी जाती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment