Crime In Gujarat: गुजरात के राजकोट से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आई है. यहां एक सौतेले पिता ने ढाई साल की बेटी के रोने से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खुद ही लाश सीने से चिपकाकर झाड़ियों में फेंक आया.
दरअसल, आरोपी ने पहले बेटी का सिर दीवार में दे मारा, फिर उसका गला घोंट दिया. बेटी की लाश फेंकने के बाद वह घर भी लौट आया था. इसके बाद उसने पत्नी को बेटी के लापता हो जाने की झूठी कहानी सुनाई और पत्नी के साथ उसकी तलाश करने में भी जुटा रहा.
आपको बता दें की आरोपी पिता ने शुक्रवार की रात को अपनी पत्नी के साथ पुलिस में बच्ची के लापता होने की शिकायत की थी. इसके बाद दूसरे शनिवार को बच्चे की शव गोंडल चौक के सामने झाड़ियों में मिली थी. शुरुआती जांच में पता चला कि बच्ची की गला घोंटकर हत्या की गई है.
हालाकिं, बच्ची की शिनाख्त के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो शनिवार की दोपहर का एक फुटेज मिला, जिसमें आरोपी पिता बेटी का शव ले जाते हुए नजर आया. लेकिन आरोपी तब तक फरार हो गया था. लोकेशन मिलने पर राजकोट, वडोदरा, गांधीनगर और मेहसाणा की क्राइम ब्रांच की टीमें एक्टिव की गईं. आखिरकार सोमवार की शाम मेहसाणा के रेलवे स्टेशन से आरोपी को अरेस्ट कर लिया. वह ट्रेन से UP भागने की फिराक में था.
आरोपी अमित गोर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ढाई वर्ष की अनन्या उसकी सौतेली बेटी थी. शुक्रवार की दोपहर वह मां के पास जाने की जिद कर रही थी. अमित ने मना किया तो वह रोने लगी. उसे चुप कराने की काफी प्रयास की, लेकिन वह नहीं मानी तो उसका सिर दीवार में दे मारा, इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उस सयम बच्ची की मां फैक्ट्री काम करने गई थी.
वहीं, DCP जोन 1 सज्जनसिंह परमार ने बताया कि 7 जनवरी को ढाई साल की बेटी अनन्या की हत्या के बाद अमित उसकी लाश ठिकाने लगाने निकला था. इस दौरान उसके एक पड़ोसी ने अनन्या के बारे में पूछा तो अमित ने बताया कि अनन्या बीमार है और वह उसे पास के ही अस्पताल ले जा रहा है।.
उन्होंने आगे बताया कि हत्या के पीछे मुख्य कारण बेटी का लालन-पालन ही था. आरोपी अमित मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. करीब 8 महीने वह काम की तलाश में राजकोट आया था। शुरुआत में एक फैक्ट्री में काम करता था. यहीं पर उसकी मुलाकात तलाकशुदा रुक्मणी से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। अमित और रुक्मणी ने 4 महीने पहले ही शादी की थी. पिछले 2 महीने से अमित काम पर भी नहीं जा रहा था। रुक्मणी ही ढाई साल की बेटी अनन्या और अमित का खर्च उठा रही थी.
Average Rating